सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Relief Activities by Indian Coast Guard in Kerala floods
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (14:23 IST)

केरल में बाढ़ का कहर, देवदूत बनकर उतरे तटरक्षक बल, बचाई सैकड़ों लोगों की जान

INDIAN COAST GUARD
तिरुवनंतपुरम। केरल में शुक्रवार को भी बाढ़ का कहर जारी रहा। भारतीय तटरक्षक बल ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में राहत और बचाव कार्य के लिए 27 टीमों को तैनात किया है।
 
इनमें 7 टीमें अलुवा, 5 टीमें अलेप्पी, 1-1 टीम कालिकट और परवूर, 5 टीमें चेंगनूर, 4 टीमें त्रिशूर, 1-1 टीम नेदूमबेसरी और इडूकी और दो टीमें कोच्ची में तैनात की गई है।
 
प्रत्येक टीम को लाइफ राफ्ट्स, लाइफ जैकेट, लाइफ बोइस, रस्सियों और बचाव सामग्री जैसे आवश्यक फ्लोटेशन डिवाइसों के साथ तैयार किया गया है। गोवा से एक अन्य हेलीकॉप्टर आज दोपहर तक बचाव अभियान में शामिल हो रहा है।
 
इसके अतिरिक्त भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और राज्य आपदा नियंत्रण अथॉरिटी को रिपोर्ट कर रहे हैं। यह हेलीकॉप्टर बाढ़ में घिरे लोगों की हरसंभव मदद कर रहे हैं और उन्हें खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहे हैं।
 
तटरक्षक बलों ने अब तक 1840 लोगों की जान बचाई है जबकि 4688 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।  
ये भी पढ़ें
अटल जी से जुड़ी कुछ खास यादें, बच्चों के साथ खेलते थे, सबका नाम याद रखते थे