• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Reliance Jio slashes monthly tariffs by Rs50, hikes data limit
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (15:41 IST)

नए साल पर जियो का तोहफा, मासिक शुल्क घटाया, डेटा भी बढ़ाया

नए साल पर जियो का तोहफा, मासिक शुल्क घटाया, डेटा भी बढ़ाया - Reliance Jio slashes monthly tariffs by Rs50, hikes data limit
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने अपनी उन सभी मासिक योजनाओं का शुल्क 50 रुपए घटा दिया जिन पर ग्राहकों को प्रतिदिन एक जीबी डेटा मिल रहा था। अब इन प्लान पर एक के बजाय 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा। नई शुल्क दर और डेटा सीमा 9 जनवरी से लागू होगी।
 
 
इसके अलावा कंपनी ने एक दिन की वैधता वाले प्लान में एक जीबी डेटा की दर को घटाकर चार रुपए कर दिया है। कंपनी हैप्पी न्यू ईयर 2018 पेशकश के तहत 399 रुपए का प्लान इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को 20 प्रतिशत अधिक डेटा देगी। इसके तहत कंपनी ने प्लान की अवधि दो सप्ताह बढ़ाई है। इस नई घोषणा के बाद कंपनी के 199, 399, 459 और 499 रुपए के प्लान पर अब ग्राहकों को 50 रुपए का कम भुगतान करना होगा।
 
 
जियो के 198, 398, 448 और 498 रुपए के प्लान के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा दिया जाएगा। इन प्लान की वैधता अवधि क्रमश: 28 दिन, 70 दिन, 84 दिन और 91 दिन होगी। जियो के सभी प्लान के तहत देश भर में मुफ्त कॉल और एसएमएस की सुविधा जारी रहेगी। रोमिंग में भी यह सुविधा मिलेगी।
 
 
कंपनी ने पिछले महीने 199 और 299 रुपए के दो प्लान की घोषणा की थी। इनके तहत प्रतिदिन 1.2 जीबी और 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। (भाषा)