रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. reliance foundation chairperson nita ambani reached varanasi offer anant ambanis wedding invite to kashi vishwanath
Last Updated :वाराणसी , सोमवार, 24 जून 2024 (22:28 IST)

नीता अंबानी पहुंचीं काशी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण

नीता अंबानी पहुंचीं काशी, बाबा विश्वनाथ को दिया बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण - reliance foundation chairperson nita ambani reached varanasi offer anant ambanis wedding invite to kashi vishwanath
उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के प्रमुख मुकेश अंबानी की पत्नी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी वाराणसी पहुंचीं। एयरपोर्ट से नीता अंबानी सीधे बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचीं और दर्शन-पूजन किए। उन्होंने बाबा विश्वनाथ को बेटे अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण-पत्र दिया। नीता अंबानी ने मीडिया से कहा कि अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र लेकर मैं वाराणसी आई हूं। इसे भगवान के चरणों में अर्पित कर दूंगी।
नीता अंबानी के साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और जाने-माने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मेहमानों को ‘सेव द डेट’ (Save The Date) निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे। फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा। Edited by : Sudheer Sharma
ये भी पढ़ें
अयोध्या का रामपथ मार्ग पहली बारिश में हुआ बदहाल