क्या नोटों से हटेंगे गांधीजी? जानिए इस बारे में क्या कहा RBI ने
नई दिल्ली। जल्द ही देश की करेंसी पर रवीन्द्रनाथ टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी देखने को मिल सकती है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और वित्त मंत्रालय बैंक नोटों की नई श्रृंखला पर इन दोनों महापुरुषों की फोटो का उपयोग करने को लेकर निर्णय ले सकता है। हालांकि आरबीआई ने ट्वीट कर इस बात को सिरे से खारिज किया है वह नोटों में किसी तरह का परिवर्तन करने जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही करेंसी नोटों पर महात्मा गांधी के अलावा टैगोर और एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि आरबीआई के अंतर्गत आने वाले सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SPMCIL) ने दो सैंपल सेट आईआईटी दिल्ली के एक प्रोफेसर को भेजे हैं, जो इनकी समीक्षा करने के बाद कोई एक सेट चुनकर आरबीआई और वित्त मंत्रालय के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसका अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया जाएगा।
आपको बता दें कि इसराइल, कनाडा, डेनमार्क, जापान, रूस आदि कई देश करेंसी नोटों पर छपने वाली फोटो में बदलाव कर चुके हैं। लेकिन, भारत में यह पहली बार है कि महात्मा गांधी के अलावा किसी चर्चित हस्ती के फोटो के उपयोग की बात सामने आई थी।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को विज्ञान के क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व योगदान के कारण 'मिसाइल मैन' के नाम से जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर नोबेल पुरस्कार विजेता विश्वविख्यात लेखक और समाज सुधारक टैगोर का नाम भारत की महानतम हस्तियों में गिना जाता है।
गौरतलब है कि 2017 में किसी समय आरबीआई की आतंरिक समितियों में से एक समिति, जो बैंक नोटों की नई श्रृंखला को विकसित करने के लिए सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की सिफारिश करने के लिए बनाई गई थी, ने वर्ष 2020 में अपनी रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें गांधी के अलावा टैगोर और कलाम की छवि को करेंसी नोटों में उपयोग करने का प्रस्ताव रखा गया था।
समिति ने कहा था कि सभी भारतीय नोटों पर इन दोनों महापुरुषों की तस्वीरों को वॉटरमार्क के रूप में शामिल करने के लिए विकसित किया जाना चाहिए। हालांकि आरबीआई के ट्वीट के बाद अब यह पूरी तरह स्पष्ट हो चुका है कि भारतीय मुद्रा में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।