गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. RBI approves appointment of Rajiv Ahuja
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (16:20 IST)

RBI ने राजीव आहूजा को आरबीएल बैंक का प्रबंध निदेशक व सीईओ नियुक्त करने को दी मंजूरी

RBI ने राजीव आहूजा को आरबीएल बैंक का प्रबंध निदेशक व सीईओ नियुक्त करने को दी मंजूरी - RBI approves appointment of Rajiv Ahuja
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद पर राजीव आहूजा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। आहूजा 3 महीने तक या फिर किसी की नियमित नियुक्ति होने तक इस पद पर बने रहेंगे।
 
बैंक में पिछले कुछ दिनों में काफी गतिविधियां हुई हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विश्ववीर आहूजा को छुट्टी पर भेज दिया गया, वहीं राजीव आहूजा को अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाया गया था।
 
आरबीएल बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आरबीआई ने 28 दिसंबर, 2021 के पत्र के जरिए राजीव आहूजा को बैंक का अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 25 दिसंबर 2021 से 3 महीने या नियमित तौर पर प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त होने, इसमें से जो भी पहले हो, तक लिए की गई है। आरबीआई ने बैंक के निदेशक मंडल में अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है।
ये भी पढ़ें
इंदौर में कपड़ा कारोबारियों ने किया जीएसटी का विरोध, पकौड़े, पोहा और सब्जियां बेचीं