औरंगाबाद के सदर अस्पताल में हुआ प्लास्टिकनुमा विचित्र बच्चे का जन्म
औरंगाबाद (बिहार)। यह दुनिया अजूबों से भरपूर है। इस दुनिया में कब क्या अजूबा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। औरंगाबाद के सदर अस्पताल परिसर स्थित नवजात शिशु देखभाल इकाई में कुछ ऐसा ही अजूबा हुआ है, जहां एक महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया है जिसका पूरा शरीर प्लास्टिक से लिपटा है। उसका शरीर चमड़ी से नहीं बल्कि प्लास्टिकनुमा किसी चीज से ढंका है।
औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर स्थित नवजात शिशु देखभाल इकाई में इलाजरत यह बच्चा कॉलोडियन नामक बीमारी से ग्रसित है। दुर्लभ बीमारी से पीड़ित इस बच्चे के हाथ और पैरों की अंगुलियां आपस में जुड़ी होने के साथ ही पूरे शरीर पर प्लास्टिक जैसी परत चढ़ी हुई है। यही वजह है कि इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को 'प्लास्टिक बेबी' भी कहा जाता है।(फ़ाइल चित्र)