शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ramdas Athawale met the families of the victims in Hathras
Last Modified: मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (18:55 IST)

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिलाया पीड़ित परिजनों को भरोसा, बोले होगी डीएम पर कार्रवाई...

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिलाया पीड़ित परिजनों को भरोसा, बोले होगी डीएम पर कार्रवाई... - Ramdas Athawale met the families of the victims in Hathras
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के परिजनों से राजनेताओं का मिलने का दौर जारी है। इसी दौरान आज हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के परिजनों से मिलने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष व बीजेपी केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिजनों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके साथ घटी घटना में जो लोग भी दोषी हैं उन सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और न्याय का भरोसा दिलाया है।

इससे पहले अभी तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं के साथ कई अन्य दल के नेता भी मुलाकात कर चुके हैं।

इस दौरान बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पीड़िता के परिजनों से व्यक्तिगत भेंट कर सांत्‍वना प्रदान की है।उन्‍होंने कहा, पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मैं और आरपीआई के देशभर के कार्यकर्ता हरसंभव प्रयास करेंगे, उन्हें न्याय मिलकर रहेगा।

उन्होंने ने बताया कि परिजनों ने हाथरस के जिलाधिकारी की शिकायत भी की है, जिसको लेकर मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्वयं बात करूंगा।उन्होंने बताया कि घटना के मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति हो गई है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार एसआईटी जांच भी करा रही है।ऐसे में कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा।