बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ram Nath Kovind was denied entry to President's Shimla retreat
Written By
Last Updated :शिमला , मंगलवार, 20 जून 2017 (15:56 IST)

राष्ट्रपति रिट्रीट में नहीं मिला था कोविंद को प्रवेश...

राष्ट्रपति रिट्रीट में नहीं मिला था कोविंद को प्रवेश... - Ram Nath Kovind was denied entry to President's Shimla retreat
शिमला। बिहार के राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद पिछले महीने के अंत में अपने परिवार के साथ शिमला की एक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति एस्टेट की रिर्टीट बिल्डिंग जाना चाहते थे लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया था।
 
चर्चाओं से दूर रहने वाले कोविंद अब से कुछ सप्ताह बाद राष्ट्रपति के ग्रीष्मकालीन आवास के संरक्षक की भूमिका निभा सकते हैं। रिर्टीट बिल्डिंग यहां से 15 किलोमीटर दूर स्थित है।
 
71 वर्षीय कोविंद और उनका परिवार यहां 28 मई को पहुंचे थे और वे टैक्सी किराए पर लेकर शहर के कई स्थानों पर गए थे लेकिन जब वे मशोबरा की पहाड़ियों में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र स्थित रिर्टीट पहुंचे तो वे परिसर में प्रवेश नहीं कर सके क्योंकि उनके पास आवश्यक पूर्वानुमति नहीं थी।
 
आजादी के बाद वायसरीगल लॉज को राष्ट्रपति भवन के रूप में तब्दील कर दिया गया था और उसके बाद इस रिर्टीट को प्रेजीडेंशियल एस्टेट के हिस्से के रूप में विकसित किया गया था। राष्ट्रपति साल में कम से कम एक बार रिर्टीट आते हैं और उनके यहां आवास के दौरान मुख्य कार्यालय भी यहीं स्थानांतरित हो जाता है।
 
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के सलाहकार शशि कांत ने कहा, 'बिहार के राज्यपाल कल्याणी हेलीपेड गए थे जिसे विशेष रूप से राष्ट्रपति के लिए बनाया गया है और मैंने उन्हें सलाह दी कि वे शिमला के जलग्रहण क्षेत्र के वनों की यात्रा करें जो दुनिया के ऐसे वनों में से एक है जिनका सबसे अच्छी तरह रखरखाव किया जाता है। वे वहां की हरियाली एवं प्राकृतिक सुंदरता से मोहित हो गए थे।'
 
कोविंद खबरों से दूर रहते हैं। शिमला की यात्रा के दौरान उन्होंने और उनकी पत्नी ने आधिकारिक वाहन का इस्तेमाल किया लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों ने किराए पर ली गई टैक्सी प्रयोग की।
 
राज्यपाल माल रोड एवं रिज गए। उन्होंने यहां बढ़ते यातायात जाम पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए। उन्हें सड़क मार्ग से चंडीगढ़ से शिमला पहुंचने में साढ़े पांच घंटे लगे जबकि अमूमन इसमें ढाई घंटे का समय लगता है। (भाषा)