गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ram mandir will be done in 2025 says bhaiyyaji joshi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (10:25 IST)

RSS का मोदी सरकार से सवाल- क्‍या अयोध्‍या में राम मंदिर 2025 में बनेगा?

RSS का मोदी सरकार से सवाल- क्‍या अयोध्‍या में राम मंदिर 2025 में बनेगा? - ram mandir will be done in 2025 says bhaiyyaji joshi
प्रयागराज। प्रयागराज में राम मंदिर को लेकर संतों और हिन्दू संगठनों के बीच मंथन चल रहा है। बताया जा रहा है कि कुंभ में करीब 15 करोड़ लोग एकजुट हो रहे हैं। इस बीच आरएसएस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने प्रयागराज के कुंभ मेले में हुए एक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधा और व्यंग्य करते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा?
 
 
आरएसएस का मानना है कि मोदी सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि केंद्र में फिर से सरकार बनने के बावजूद वह मंदिर निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं करेगी। भैयाजी जोशी ने मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधा और व्यंग्य करते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा? भैयाजी जोशी ने मोदी राज में भारत के फिर से विश्वगुरू बनने की राह पर चलने के दावों को भी नजरअंदाज किया और व्यंग्य करते हुए कहा कि भारत तकरीबन डेढ़ सौ साल बाद विश्‍वगुरू बन जाएगा।
 
 
भैयाजी जोशी ने इस कार्यक्रम में राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि अयोध्या में साल 2025 में जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा। उनके मुताबिक देश में विकास की गति उसी तरह बढ़ेगी, जैसी साल 1952 में सोमनाथ में मंदिर निर्माण के बाद शुरू हुई थी।
 
 
कुंभ मेले में हरिद्वार की संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित सेमिनार में संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने साफ तौर पर कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर अब भी बहुत सी चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने की जरूरत है। उनके मुताबिक अयोध्या में राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर का निर्माण नहीं है, बल्कि यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था व सम्मान से भी जुड़ा हुआ है।
 
 
जोशी ने सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार के विकास के दावों की भी हवा निकाली और कहा कि विकास को गति तब मिलेगी, जब साल 2025 में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने विकास के उदाहरण के रूप में 1952 के साल का जिक्र किया, जब पंडित नेहरू की अगुआई में कांग्रेस की निर्वाचित सरकार बनी थी। (एजेंसी)
 
ये भी पढ़ें
मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार की गोली मारकर हत्या, आरोपी भाजपा नेता