गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Raksha Bandhan
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2015 (19:41 IST)

देश भर में उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

देश भर में उत्साह के साथ मनाया गया रक्षाबंधन - Raksha Bandhan
नई दिल्ली। भाई और बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी तो भाइयों ने बहनों को तोहफे और जीवन भर रक्षा का वचन दिया। सबने परिवार की खुशहाली की कामना की।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य नेताओं ने रक्षाबंधन की देशवासियों को बधाई दी।
 
मुखर्जी ने कहा कि राखी का धागा भाइयों और बहनों के बीच प्यार और विश्वास का अटूट बंधन है। राष्ट्रपति भवन पहुंची महिलाओं और छोटी बच्चियों ने राष्ट्रपति को रक्षाबंधन की बधाई दी। 'समाज के अलग-अलग वगो’ की महिलाओं और बच्चों ने प्रधानमंत्री के सात रेसकोर्स स्थित सरकारी आवास पर जाकर उनकी कलाई में राखी बांधी।
 
मोदी ने अपने ट्विटर अकाउण्ट पर तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, ‘रक्षाबंधन की बधाई।’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रक्षाबंधन के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि ये त्योहार लोगों के बीच के संबंधों को मजबूत करेगा।
 
सोनिया ने इस त्योहार को लोगों के बीच परस्पर मजबूत संबंधों का प्रतीक बताया। भाई और बहन के बीच मजबूत रिश्तों का प्रतीक।
 
केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू राखी बंधवाने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के घर पहुंचे। बाजारों में आज खासी चहल पहल दिखी। रंग बिरंगी राखियों से बाजार सजे थे। मिठाइयों की दुकानों पर लोग टूट पड़े।
 
स्कूल और कॉलेजों की लड़कियों ने वाघा सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हाथ में राखी बांधी। गुरदासपुर की 65 वर्षीय अमृतपाल कौर अपने भाई कमलजीत सिंह के स्मारक गईं, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। यह परंपरा पिछले 40 साल से चली आ रही है।
 
रक्षाबंधन मनाने में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया कि भाई बहन सबसे अच्छे दोस्त होते हैं क्योंकि वे हमेशा एक दूसरे से प्यार करते हैं। सबको राखी की बधाई। श्रद्धा कपूर ने भी ट्वीट कर राखी की बधाई दी। (भाषा)