गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnikant Politics
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (10:57 IST)

क्या राजनीति में प्रवेश करेंगे रजनीकांत, 31 को करेंगे घोषणा..

क्या राजनीति में प्रवेश करेंगे रजनीकांत, 31 को करेंगे घोषणा.. - Rajnikant Politics
चेन्नई। राजनीति में अपने प्रवेश को लेकर लग रही अटकलों के बीच तमिल अभिनेता रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में वह अपने रुख की घोषणा 31 दिसंबर को करेंगे।
 
अपने प्रशंसकों के साथ छह दिन तक चलने वाले फोटो सेशन कार्यक्रम के पहले दिन उन्होंने कहा कि वह राजनीति में प्रवेश को लेकर दुविधा में हैं क्योंकि वह इसके नियम कायदे जानते हैं।
 
रजनीकांत ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि मैं राजनीति में आऊंगा.. राजनीति में प्रवेश को लेकर अपने रुख की घोषणा में 31 दिसंबर को करूंगा।
 
मई में इसी तरह के आयोजन में अपने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए 67 वर्षीय अभिनेता ने कहा था, 'जब युद्ध होगा तब हम लड़ेंगे। तब उनके इस बयान को राजनीति में उनके प्रवेश करने की संभावना के संकेत के तौर पर देखा गया था।'
 
कई महीनों पहले दिए गए उस वक्तव्य का जिक्र करते हुए रजनीकांत ने कहा कि युद्ध का मतलब केवल चुनाव होता है, क्या यह आ गए हैं?' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विजय रूपाणी फिर बने गुजरात के मुख्यमंत्री, 19 अन्य बने मंत्री