• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian army kills three Pak soldiers in surgical strike
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (08:05 IST)

भारतीय सेना ने फिर किया लक्ष्यभेदी हमला, तीन पाक सैनिक ढेर

Indian army
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने सोमवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए एलओसी पार तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है। एक जवान के घायल होने की भी खबर है। पाकिस्तानी मीडिया ने इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है।
 
इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी सेना की तरफ से हुई फायरिंग में मेजर सहित भारत के 4 जवान शहीद हो गए थे। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने इस हमले का बदला लेने के लिए ही यह जवाबी कार्रवाई की थी।
 
पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार डॉन की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक रावलकोट के रख चकरी सेक्टर में सोमवार को फायरिंग हुई।
 
मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की पहचान सिपाही सज्जाद, सिपाही अब्दुल रहमान और सिपाही एम उस्मान के रूप में हुई। पाकिस्तान का घायल सिपाही अथाज़ हुसैन के रूप में पहचान हुई।
 
भारतीय सेना ने आगे बढ़कर हत्याओं का बदला लेने के लिए एक अभियान चलाया। सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीओके में भारतीय सेना ने आक्रमण किया। यह घटना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 59 बलूच यूनिट के 12 डिवीजन में हुई।
 
ये भी पढ़ें
गुजरात में विजय रुपाणी का शपथग्रहण समारोह...