शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rajnath singh to make stopover in tehran to meet iranian defence minister
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (19:05 IST)

तेहरान के लिए रवाना हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से करेंगे मुलाकात

तेहरान के लिए रवाना हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से करेंगे मुलाकात - rajnath singh to make stopover in tehran to meet iranian defence minister
मास्को। रक्षामंत्री राजनाथसिंह (Defense Minister Rajnath Singh) शनिवार को मास्को (Moscow) से ईरान के लिए रवाना हो गए, जहां वे अपने ईरानी समकक्ष से मुलाकात कर द्विपक्षीय रक्षा संबंधों पर चर्चा करेंगे। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने फारस की खाड़ी के देशों से अपने मतभेदों को परस्पर सम्मान के आधार पर बातचीत से सुलझाने का अनुरोध किया था।
मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षामंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिये सिंह 3 दिवसीय रूस यात्रा पर थे। उन्होंने रूस, चीन और मध्य एशियाई देशों के अपने समकक्षों के साथ इस दौरान द्विपक्षीय बातचीत भी की।
 
सिंह ने एक ट्वीट में कहा कि तेहरान के लिए मास्को से रवाना हो रहा हूं। मैं ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से मुलाकात करूंगा।
 
भारत ने शुक्रवार को कहा था कि वह फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर 'बेहद चिंतित' है और क्षेत्र के देशों से परस्पर सम्मान पर आधारित बातचीत के जरिये अपने मतभेदों को सुलझाने का अनुरोध करता है।
 
फारस की खाड़ी में हाल के हफ्तों में ईरान, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात से संबंधित कई घटनाओं ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।
 
यहां शंघाई सहयोग संगठन की एक बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि हम फारस की खाड़ी में स्थिति को लेकर बेहद चिंतित हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Sushant Singh Rajput Case : बॉलीवुड में नशीले पदार्थों के बड़े नेटवर्क के भंडाफोड़ में जुटी NCB, हो सकते हैं बड़े खुलासे