बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath on Modi statement
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (08:03 IST)

राजनाथ ने मोदी के कब्रिस्तान के बयान का बचाव किया

Rajnath
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश की रैली में कब्रिस्तान पर दिए गए बयान का बचाव किया और कहा कि प्रधानमंत्री ने मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने का प्रयास नहीं किया। सिंह ने एक टेलीविजन को दिए साक्षात्कार में कहा कि प्रधानमंत्री मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने पर विश्वास नहीं करते।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी ने गत रविवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। यदि कब्रिस्तान के लिए भूमि दी जाती है तो श्मशान के लिए भी भूमि दिया जाना चाहिए। रमजान पर बिजली आती है तो दिवाली पर भी बिजली आनी चाहिए। यदि होली के पानी दिया जाता है तो ईद पर भी यह उपलब्ध किया जाना चाहिए।
 
मोदी की हो रही आलोचना का जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री का वहां पर दिए बयान का मतलब था कि किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने भाषण में इसी तरह की बात करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, 'हर किसी के भाषण देने की अपनी शैली है।' सिंह ने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कभी भी धर्म की राजनीति नहीं की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका की एच1बी वीजा नीति से मोदी चिंतित, बोले...