• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rajnath on Kashmiriat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 24 अगस्त 2016 (12:35 IST)

कश्मीरियत और इंसानियत में भरोसा रखते हैं तो...

Rajnath Singh
नई दिल्ली। घाटी में जारी हिंसा के बीच दो दिवसीय यात्रा पर कश्मीर पहुंचे भारत के गृहमंत्री राजनाथसिंह ने अलगाववादियों को सख्त संदेश दिया है। 
 
कश्मीर रवाना होने से पहले एक ट्‍वीट में राजनाथ‍ ने कहा कि जो लोग कश्मीरियत, इंसानियत और जम्हूरियत में भरोसा रखते हैं, उनका स्वागत है। वे सभी लोग उनसे आकर बातचीत कर सकते हैं। 
 
राजनाथ कश्मीर की स्थिति का जायजा लेंगे साथ ही सभी पक्षों से बातचीत करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कश्मीर मुद्दों पर सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं। इसके अलावा वे कश्मीरी नेताओं से भी मिल चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
जर्मनी में आतंकी हमलों का अलर्ट, लोगों को 10 दिन का राशन जमा करने की हिदायत...