मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटाया, गणेश घोघरा होंगे नए अध्यक्ष
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (14:27 IST)

राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटाया, गणेश घोघरा होंगे नए अध्यक्ष

Mukesh Bhakar | राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को हटाया, गणेश घोघरा होंगे नए अध्यक्ष
नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को मंगलवार को पद हटा दिया और गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।
सूत्रों के मुताबिक युवा कांग्रेस ने कांग्रेस के आलाकमान के साथ बातचीत के बाद विधायक भाकर के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
 
भाकर खुलकर पायलट के साथ खड़े हैं और सोमवार एवं मंगलवार को जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया था कि हमें गहलोत की गुलामी मंजूर नहीं है। भाकर ने कहा था, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है। कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं। (भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव