मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railways to reduce water consumption by 20 per cent
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 मार्च 2017 (08:36 IST)

रेलवे पानी की खपत में लाएगा 20 फीसदी कमी

रेलवे पानी की खपत में लाएगा 20 फीसदी कमी - Railways to reduce water consumption by 20 per cent
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रेल प्रतिष्ठानों में पानी की खपत में 20 फीसदी कटौती के लक्ष्य को प्राप्त करने की खातिर रोडमैप तैयार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ हाथ मिलाया।
 
इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र के इस निकाय के साथ सहयोग का लक्ष्य हरित प्रौद्योगिकी के विकास के लिए कार्ययोजना को ठोस रूप देना तथा सभी बड़े रेलवे स्टेशनों पर अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र की स्थापना करना है।
 
यूएनईपी के साथ साझेदारी का स्वागत करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे में प्राथमिकता कार्बन खपत में कमी लाना है जिससे लोगों को फायदा होगा। रेलवे पानी एवं बिजली का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शाह की भाजपा कार्यकर्ताओं को नसीहत