मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway to employ undercover detectives
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (11:19 IST)

अब रेलवे के 'अंडरकवर जासूस' करेंगे गड़बड़ियों की जांच....

अब रेलवे के 'अंडरकवर जासूस' करेंगे गड़बड़ियों की जांच.... - Railway to employ undercover detectives
रेलवे ने रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए अंडरकवर जासूस तैनात करने की योजना बना रहा है। यह जासूस सामान्य कपड़ों में रहेंगे और ट्रेन तथा रेलवे स्टेशन पर खाने की गुणवत्ता, स्टाफ के व्यवहार तथा वहां मिल रही सुविधाओं पर नजर रखेंगे।
 
बताया जा रहा है कि सामान्य यात्रियों की तरह दिखने वाले यह अंडरकवर जासूस गुप्त रूप से अपना फिडबैक विभाग के आला अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। वह इस बात ध्यान रखेंगे की खाने की क्वालिटी कैसी है। साथ ही इनका ध्यान स्टाफ के व्यवहार पर भी होगा। 
 
रेलयात्रा के दौरान यात्रियों की ओर से लगातार आ रही असुविधाओं संबंधी शिकायतों से खासा परेशान है और यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने लिए कई प्रयास कर रहा है। अंडरकवर एजेंटों की तैनाती का फैसला  भी इन्हीं में से एक हैं। 
 
खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने के बाद रेलवे ने यात्रियों के लिए खाने का ऑर्डर देने से पहले ट्रेन में बन रहे खाने की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने की सुविधा देने का भी फैसला किया है। इसका मकसद उन रसोइयों पर नकेल कसना है जो साफ सफाई का ध्यान रखे बिना खाना बनाते हैं और यात्रियों को देते हैं।   
ये भी पढ़ें
नमो ऐप पर मोदी बोले, बंद हुई दलालों की दुकानें, अब फैला रहे हैं अफवाहें