गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Railway Navratri
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (13:12 IST)

नवरात्रि पर रेलवे ने अपने यात्रियों को दिया यह 'तोहफा'

नवरात्रि पर रेलवे ने अपने यात्रियों को दिया यह 'तोहफा' - Railway Navratri
नई दिल्ली। रेलयात्रियों को नवरात्र के दौरान सफर में साबूदाने की खिचड़ी से लेकर नवरात्रि थाली, फल, व्रत के लिए विशेष स्नैक्स और पेय पदार्थ आसानी से सुलभ हो सकेंगे, क्योंकि रेलवे की अनुषंगी संस्था आईआरसीटीसी से संबंद्ध स्टार्ट-अप कंपनी ‘रेलयात्री’ त्योहार के दौरान व्रत का भोजन रेलयात्रियों को उपलब्ध करा रही है।
 
रेलवे टिकट से संबंधित आरक्षण से लेकर तमाम जानकारियों एवं यात्रा के दौरान खाना, टैक्सी, होटल बुकिंग सहित तमाम जरूरी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी ‘रेलयात्री डॉट इन’ अपनी इस पहल के जरिए यात्रियों को बेझिझक यात्रा करने को प्रेरित करना चाहती है।
 
कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ मनीष राठी ने बताया कि रेलयात्री ने ट्रेन में साफ-सुथरा, स्वच्छ और ताजा भोजन पहुंचाने की योजना बनाई है और इस नवरात्रि में हम रेलयात्रियों को उनके व्रत के भोजन बेहतर तरीके से सुलभ कराना चाहते हैं। कंपनी का विशेष मेनू विभिन्न यात्रियों के स्वाद और जरूरतों के अनुरूप ताजा भोजन उपलब्ध कराएगा। 
 
उन्होंने बताया कि निश्चित स्टेशन पर पहुंचने से एक घंटा पहले रेलयात्री एप्प या वेबसाइट के जरिए यात्री अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए भुगतान ‘कैश ऑन डिलीवरी’, ‘पे-टीएम’ इत्यादि के जरिए किया जा सकता है।
 
‘रेलयात्री’ तमाम बहुव्यंजन परोसने के अलावा इस मीनू में ‘जैन-थाली’ और क्षेत्रीय विशेषताओं वाले भोजन की तालिका भी पेश करेगी जिससे यात्री माउंट आबू स्टेशन पर स्थानीय लोकप्रिय रबड़ी या आगरा स्टेशन पर मशहूर पेठे का ऑर्डर दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें
मनोहर पर्रिकर को एम्स से मिली छुट्टी