• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandihi meets Narendra Modi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (11:17 IST)

किसानों की कर्ज माफी पर मोदी से मिले राहुल गांधी

किसानों की कर्ज माफी पर मोदी से मिले राहुल गांधी - Rahul Gandihi meets Narendra Modi
नई दिल्ली।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर किसानों की कर्ज माफी की योजना पर विचार करने की मांग की।
 
प्रतिनिधिमंडल ने नोटबंदी के कारण किसानों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और कहा कि  किसान पहले से ही कर्ज में डूबे हु्ए हैं और  कृषि के इस मौसम में नोटबंदी के कारण उन्हों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और मामले पर विचार करने का भरोसा दिया।

कैप्टन सिंह ने कहा कि देश के अधिकांश किसान सहकारिता क्षेत्र के बैंको से जुडे है लेकिन नोटबंदी के कारण इन बैंको से उन्हे मदद नहीं मिल रही है और रबी फसल की बुवाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ही हजारों ऐसे गांव है जहां बैंक या एटीएम की सुविधा नहीं है। जहां कही एटीएम है भी वहां लोगों की लंबी लंबी लाइने लगी हुई है।
 
उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब के किसानों की समस्याओं को उठाया जबकि पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश के किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। इसके अलावा मध्य प्रदेश, कर्नाटक तथा कई अन्य राज्यों की समस्याओं की ओर भी प्रधानमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूस के साइबर हमले से ओबामा नाराज, दी यह चेतावनी