गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. rahul gandhi will vacate his government bungalow today will hand over the keys to the officials
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (19:07 IST)

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, बोले- चुकाई सच बोलने की कीमत, अधिकारियों को सौंपी चाबियां

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, बोले- चुकाई सच बोलने की कीमत, अधिकारियों को सौंपी चाबियां - rahul gandhi will vacate his government bungalow today will hand over the keys to the officials
नई दिल्ली। Rahul Gandhi News in hindi : कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 12, तुगलक लेन स्थित अपना सरकारी बंगला पूर्ण रूप से खाली कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने और सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए जाने के हफ्तों बाद शनिवार को अपना आधिकारिक बंगला खाली किया। बंगला खाली करने के बाद चाबियां उन्होंने लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों को सौंपी। राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी और प्रियंका भी थीं। वहां वे करीब दो दशक से रह रहे थे।

राहुल गांधी का सामान पहले ही उनके आधिकारिक आवास से उनकी मां सोनिया गांधी के घर 10 जनपथ में स्थानांतरित कर दिया गया है।   राहुल गांधी ने कहा कि सच बोलने की जो भी कीमत होगी, चुकाऊंगा।

देश की जनता ने मुझे यह घर दिया था। संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से भेजी गई नोटिस के मुताबिक आज बंगला खाली करने का अंतिम दिन था।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने राहुल गांधी के इस कदम की ट्वीट कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय के आदेश के तहत राहुल गांधी ने अपना घर खाली कर दिया।सूरत की एक अदालत ने 23 मार्च को गांधी को मानहानि का दोषी ठहराया था और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी।
इसके बाद वे सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किए गए थे। उन्होंने सूरत की सत्र अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसने सजा को रद्द करने की उनकी अपील को खारिज कर दिया था। पार्टी ने कहा है कि सत्र अदालत के आदेश को अगले हफ्ते गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

सूत्रों ने बताया कि राहुल, उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाद्रा आज सुबह बंगला पर आये। राहुल ने खाली किए गए आवास की चाबियां केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को सौंप दी। वे अपनी मां सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर फिलहाल रहने गए हैं।

कांग्रेस ने कहा दिलों में बसते हैं : कांग्रेस ने कहा कि सरकार राहुल को एक आवास से निकाल सकती है, लेकिन वह करोड़ों भारतीयों के दिलों में बसते हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया पर ‘मेरा घर आपका घर’ अभियान भी शुरू किया और पार्टी के नेताओं ने राहुल को अपने घर में आकर रहने के लिए आमंत्रित किया।

पार्टी ने ‘मेरा घर आपका घर’ हैशटैग का उपयोग करते हुए कहा कि राहुल, जिनका रिश्ता जनता से अटूट है। कोई उनमें अपना बेटा देखता है, कोई भाई, कोई अपना नेता... राहुल सबके हैं और सब राहुल के। यही कारण है आज देश कह रहा है- राहुल जी, मेरा घर-आपका घर।’’
 
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि वे आपको एक आवास से निकाल सकते हैं, लेकिन आपके लिए हमारे घरों और दिलों में हमेशा जगह रहेगी, राहुल जी। हम जानते हैं कि इस तरह की चीजें आपको लोगों की आवाज उठाने और सच बोलने से डिगा नहीं पाएंगी। 
 
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी पद की चिंता नहीं की, ना ही कभी सरकारी आवास की चिंता की। उन्होंने कहा कि उन्होंने (राहुल ने) कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। 
 
पार्टी के सांसद शशि थरूर ने कहा कि लोकसभा सचिवालय के आदेश के चलते आज राहुल गांधी ने तुगलक लेन स्थित अपना आवास खाली कर दिया। अदालत ने अपील करने के लिए उन्हें 30 दिनों का समय दिया है और उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय अब भी उनकी संसद सदस्यता बहाल कर सकता है, लेकिन बंगला खाली करने के उनके कदम ने नियमों का उनके द्वारा सम्मान किये जाने को प्रदर्शित किया है। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सत्यपाल मलिक की हिरासत की खबर पर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान, Twitter पर फैलाई जा रही है अफवाह