मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi to visit violence-hit Manipur on June 29
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (00:01 IST)

Manipur Violence : 29 जून को मणिपुर के 2 दिनी दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, करेंगे रिलीफ कैंपों का दौरा

Manipur Violence : 29 जून को मणिपुर के 2 दिनी दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, करेंगे रिलीफ कैंपों का दौरा - Rahul Gandhi to visit violence-hit Manipur on June 29
नई दिल्ली। Manipur Violence : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2 दिन को मणिपुर (Manipur) के दौरे पर जाएंगे। राहुल गांधी 29 जून को मणिपुर जाएंगे। कांग्रेस नेता इंफाल और चुराचांदपुर का दौरा करेंगे। राहुल गांधी मणिपुर के रिलीफ कैंपों का भी दौरा करेंगे। मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। कुकी और मेइती समुदाय के बीच शुरू हुई इस हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 29 और 30 जून को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे, जहां वह राहत शिविरों में लोगों से मुलाकात करने के साथ ही सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे। 
 
वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी जी 29 और 30 जून को मणिपुर का दौरा करेंगे। वह इंफाल और चुराचांदपुर में राहत शिविरों में जाएंगे और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।" वेणुगोपाल के मुताबिक, मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है और इस वक्त वहां मरहम लगाने की जरूरत है, ताकि शांति की तरफ बढ़ा जा सके।
 
300 से अधिक रिलीफ कैंप : पिछले महीने राज्य में हिंसा शुरू होने के बाद से करीब 50000 लोग 300 से अधिक राहत शिविरों में रह रहे हैं।  
 
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में जातीय दंगों के कारण राहत शिविरों में रह रहे लोगों को उनकी सरकार 1000 रुपए की एकमुश्त मदद देगी। सिंह ने इंफाल ईस्ट जिले के खुमान लैंपक खेल परिसर में बनाए गए एक राहत शिविर में इसकी घोषणा की। 
 
उन्होंने कहा कि यह सहायता इसलिए दी जाएगी, ताकि शिविरों में रह रहे लोग कपड़े और जरूरत के अन्य सामान खरीद सकें। इस राहत शिविर में 106 महिलाएं और बच्चे रह रहे हैं। वित्तीय सहायता संबंधित जिला अधिकारियों के जरिए दी जाएगी। Edited By : Sudhir Sharma