• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi targets Agneepath scheme on Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2022 (23:00 IST)

अग्निपथ योजना को लेकर राहुल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- अपने मित्रों को दौलतवीर बना रहे हैं

अग्निपथ योजना को लेकर राहुल ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- अपने मित्रों को दौलतवीर बना रहे हैं - Rahul Gandhi targets Agneepath scheme on Narendra Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे अपने मित्रों को दौलतवीर बना रहे हैं जबकि युवाओं को 4 साल के ठेके पर अग्निवीर बना रहे हैं।

 
उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री अपने मित्रों को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर दौलतवीर और युवाओं को सिर्फ 4 साल के ठेके पर अग्निवीर बना रहे हैं। आज देशभर में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ के ख़िलाफ़ सत्याग्रह कर रही है। जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।
 
गौरतलब है कि 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष के युवाओं को 4 वर्ष के अनुबंध के आधार पर सेना में भर्ती किए जाने का प्रावधान है। 4 वर्ष की सेवा पूरी करने के बाद उनमें से 25 प्रतिशत को नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा। वर्ष 2022 के लिए आवेदकों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पठानकोट में 2 सैन्यकर्मियों की गोली मारकर हत्या, हमले का कारण अज्ञात