पेट्रोल के दामों को लेकर राहुल का बड़ा आरोप, जनता को खुलेआम लूट रही है सरकार
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार जनता को खुलेआम लूट रही है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि 'महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम।'
कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक मंगलवार को लगातार 6ठे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 11 पैसे बढ़कर 81.73 रुपए पर पहुंच गई। डीजल की कीमत में पिछले 24 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। (भाषा)