• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi revealed secret, this is why PM Modi is not getting Adani investigated
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2024 (14:04 IST)

राहुल गांधी ने खोला राज, अडाणी की इसलिए जांच नहीं करा रहे PM मोदी

राहुल गांधी ने खोला राज, अडाणी की इसलिए जांच नहीं करा रहे PM मोदी - Rahul Gandhi revealed secret, this is why PM Modi is not getting Adani investigated
Rahul Gandhi on Adani: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडाणी समूह से जुड़े मामले की जांच नहीं कर सकते क्योंकि इससे वह खुद जांच के दायरे में आ जाएंगे। उन्होंने संसद परिसर में अडाणी समूह के मामले को लेकर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और अडाणी एक ही हैं। राहुल ने दावा किया कि अडाणी की जांच मोदी नहीं करा सकते, क्योंकि अगर वह जांच कराएंगे तो खुद उनकी जांच होगी। उन्होंने जो टी-शर्ट पहन रखी थी उसके पीछे ‘मोदी-अडाणी एक हैं, अडाणी सेफ हैं’ लिखा हुआ था।
 
जांच की मांग : रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। ALSO READ: राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप
 
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अडाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। अडाणी समूह ने सभी आरोपों को आधारहीन बताया है। ALSO READ: संविधान दिवस पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?
 
अर्थव्यवस्था का बुरा हाल : इससे पहले राहुल ने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में गिरावट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है और जनता बेहाल है। उन्होंने यह भी कहा कि अब नयी सोच तथा कारोबार के लिए ‘न्यू डील’ की जरूरत है। 
 
वर्ष 1933 से 1938 के बीच आर्थिक महामंदी से उबरने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने ‘न्यू डील’ नामक कार्य-योजना की घोषणा की थी जिसके अंतर्गत कई सामाजिक उदारवादी नीतियों को अमल में लाया गया। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 5.4 प्रतिशत रही जो करीब दो साल में सबसे निचला स्तर है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
शिवसेना नेता ने बताया, शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बने तो क्या होगा?