बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Justice Revathi Mohite Dere
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (20:21 IST)

राहुल गांधी ने न्यायमूर्ति देरे को हटाने पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति रेवती मोहिते देरे को सुनवाई से हटाए जाने पर सवाल खड़ा किया है।


गांधी ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि न्यायमूर्ति देरे को हटाया गया जिन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस मामले के आरोपी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को पेश होने का आदेश देने वाले न्यायमूर्ति जेटी उत्पत को भी हटाया गया था।

गांधी ने कहा कि इसी मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति बीएच लोया ने कड़े सवाल पूछे थे और उनकी मौत हो गई। गांधी ने अपने ट्विटर पेज पर न्यायमूर्ति देरे को हटाए जाने से संबंधित समाचार और सोहराबुद्दीन की एक फोटो भी लगाई है।

उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय ने 12 वर्ष पुराने इस मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति देरे को इसकी सुनवाई से 24 फरवरी को हटा दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शहबाज शरीफ पीएमएलएन के अध्यक्ष निर्वाचित