सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Congress President Temple Gurdwara
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (16:07 IST)

राहुल गांधी ने जब गुरुद्वारे में दान के लिए निकाला 500 का नोट, सिंधिया ने किया इशारा तो...

राहुल गांधी ने जब गुरुद्वारे में दान के लिए निकाला 500 का नोट, सिंधिया ने किया इशारा तो... - Rahul Gandhi Congress President Temple Gurdwara
मध्यप्रदेश में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचने के लिए काग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खासा जोर लगा रहे हैं। वे मंदिर, गुरुद्वारे तक जा-जाकर मत्था टेक रहे हैं। मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। 
 
राहुल बजे जब ग्वालियर में गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में माथा टेकने पहुंचे तो इस दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने मिला। एक अखबार के मुताबिक राहुल जब गुरुद्वारा गए तो वहां गुल्लक (दानपेटी) में पैसे डालने के लिए जेब से 500 का नोट निकाला, लेकिन फिर से उसे फिर अपनी जेब में रख लिया।
 
दरअसल राहुल के साथ खड़े सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें आचार संहिता याद कराई तो उन्होंने नोट को दानपेटी में नहीं डाला और चुपचाप जेब में रख लिया।
 
राहुल ने गुरुद्वारे में मत्था टेक कर ग्वालियर-चंबल संभाग चुनावी दौरे की शुरुआत की। यहां गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने उनका स्वागत किया।
 
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ और चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले राहुल ने सोमवार को दतिया में मां पीतांबरा शक्तिपीठ में दर्शन के साथ अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे की शुरुआत की थी।