मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (13:01 IST)

राहुल बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वजों का अपमान किया, वे देश को बांटना बंद करें, मैं विरोध करना छोड़ दूंगा

राहुल बोले- प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वजों का अपमान किया, वे देश को बांटना बंद करें, मैं विरोध करना छोड़ दूंगा - Rahul Gandhi
सबलगढ़ (मध्यप्रदेश)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना छोड़ दूंगा, यदि वे (मोदीजी) देश को बांटने का काम करना बंद दें।


मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए आए राहुल ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, किसी ने सोमवार को भाषण में बोला कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने खड़े हैं, विरोध करते हैं। और मैंने वहां पर बोला, देखिए, मैं नरेन्द्र मोदीजी का सिर्फ विरोध नहीं करता हूं, उसका कारण है। उन्होंने आगे कहा, जिस दिन नरेन्द्र मोदीजी ने किसानों की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन मोदीजी ने छोटे दुकानदार, मजदूर एवं गरीब की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन नरेन्द्र मोदीजी ने देश को बांटने का काम करना बंद कर दिया, उस दिन मैं मोदीजी का विरोध नहीं करूंगा।

राहुल ने कहा, मगर जब तक मोदीजी हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15-20 लोगों का काम करेंगे और जिस दिन तक मोदीजी न्याय की बात नहीं करेंगे, किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे, मजदूर के साथ नहीं खड़े होंगे तो बाकी हिन्दुस्तान कुछ भी कहे, राहुल गांधी उनके सामने विरोध करता हुआ दिखाई देगा, क्योंकि मैं समझता हूं आप लोगों ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में यह बोलकर देश के पूर्वजों का अपमान किया है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में 70 साल तक कोई काम नहीं हुआ है। राहुल ने कहा, अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं, अमेरिका से सिर्फ हिन्दुस्तान और चीन मुकाबला कर सकते हैं। 70 साल पहले ये देश भूखा था, तब इस शहर में रेलवे लाइन, हवाई जहाज एवं उद्योग नहीं थे। और प्रधानमंत्री (मोदीजी) ने कहा 70 साल में कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ खड़े होकर काम किया। मगर जब हमारे प्रधानमंत्री लालकिले से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था, मेरे आने से पहले यह महान देश सो रहा था तो वे कांग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते, आपके माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी का अपमान करते हैं। राहुल ने कहा, चाहे कोई भी हों, चाहे देश के प्रधानमंत्री हों या कोई और हों। मैं उस व्यक्ति को अपने देश का अपमान नहीं करने दूंगा और मैं उसके खिलाफ खड़ा दिखाई दूंगा, क्योंकि यहां तक पहुंचाने का काम आपने किया है।

मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, याद करिए, दो साल पहले नरेन्द्र मोदीजी ने नोटबंदी की। बैंक के सामने कौन खड़ा हुआ था, हम, आप, पूरा हिन्दुस्तान बैंक के सामने खड़ा हुआ था और मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लाइन में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसे, अनिल अंबानी एवं ललित मोदी क्या आपको दिखाई दिए? नहीं दिखाई दिए।

राहुल ने कहा, ये लोग बैंक के पीछे अपना कालाधन सफेद कर रहे थे। नरेन्द्र मोदीजी ने और भाजपा के लोगों ने हिन्दुस्तान के सब चोरों का कालाधन सफेद कर डाला। आपसे कहा, कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। भाइयों और बहनों, लाइन में खड़े हो जाओ और उनसे कहा, चलो तैयार हो, अपना कालाधन सफेद करो। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भाजपा को झटका, मानवेंद्र सिंह और आशीष देशमुख कांग्रेस में शामिल