सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi new scheme will give employment in 10 lakhs
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2018 (23:10 IST)

पीएम मोदी की नई योजना, मिलेगा 10 लाख लोगों को रोजगार

पीएम मोदी की नई योजना, मिलेगा 10 लाख लोगों को रोजगार - PM Modi new scheme will give employment in 10 lakhs
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह कहा। 
 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंदु भूषण ने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजना से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य की गुणवत्ता सुधरेगी। 
 
भूषण ने कहा कि योजना से बड़े पैमाने रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इससे स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे। अधिकारी ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य पर खर्च अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले काफी अधिक है।
 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पर क्षमता से अधिक खर्च के कारण देश के 6 करोड़ लोग गरीबी में चले जाते हैं।
पीएमजेएवाई के तहत 10.7 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार से तथा शेष राज्यों से आएंगे।
ये भी पढ़ें
#MeToo : अकबर के खिलाफ और महिलाओं ने लगाए आरोप, बॉलीवुड दिग्गज भी आए निशाने पर