• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, BJP legislator, Police custody, Death
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (20:40 IST)

राहुल का कटाक्ष, बेटी बचाओ-खुद मारे जाओ...

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लड़की के पिता की पुलिस हिरासत में मौत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्‍वाकांक्षी अभियान 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' पर तीखा तंज करते हुए सोमवार को कहा कि 'बेटी बचाओ, खुद मारे जाओ।'


कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा, 'बेटी बचाओ, खुद मारे जाओ। एक युवती भाजपा एमएलए पर बलात्कार का आरोप लगाती है। एमएलए को गिरफ्तार करने के बजाय पुलिस युवती के पिता को हिरासत में ले लेती है।

उसके तुरंत बाद पुलिस कस्टडी में उनकी मृत्यु हो जाती है। गांधी ने कहा कि दूसरी ओर आरोपी भाजपा विधायक अभी भी खुले घूम रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य में भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाली लड़की के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई है। उन्हें पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया था।