शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi Attacks FM Nirmala sitharaman
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 फ़रवरी 2020 (12:58 IST)

राहुल गांधी ने क्यों कहा, वित्तमंत्री जी मेरे सवालों से मत डरिए...

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया में आई एक खबर का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को उनके प्रश्नों से डरना नहीं चाहिए तथा देश के युवाओं की तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है।
 
गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वित्तमंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं यह सवाल देश के युवाओं की तरफ से पूछ रहा हूं जिनका जवाब देना आपकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने दावा किया कि देश के युवाओं को रोजगार की जरूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोजगार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।
 
कांग्रेस नेता ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित वित्त मंत्री के साक्षात्कार के उस अंश का हवाला दिया जिसके मुताबिक उन्होंने नौकरियों से जुड़े सवाल पर कहा कि वह कोई आंकड़ा नहीं देना चाहती क्योंकि बाद में राहुल गांधी पूछेंगे कि एक करोड़ नौकरियों का क्या हुआ।
ये भी पढ़ें
Auto Expo 2020 : Maruti Suzuki लांच करेगी S-CROSS का पेट्रोल एडिशन