Corona Effect: पुरी का जगन्नाथ मंदिर 31 जनवरी तक बंद, ओडिशा में 2700 से ज्यादा केस
पुरी। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा के पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर 10 जनवरी से बंद रहेगा। इस बीच, ओडिशा में 2700 से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि मंदिर के सेवकों की शीर्ष संस्था छतीसा निजोग की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस निर्णय के अनुसार यह मंदिर 31 जनवरी तक बंद रहेगा। बैठक में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के कर्मचारियों एवं जिले के अधिकारियों ने भी भाग लिया।
कई सेवादार हुए संक्रमित : पुरी के जिला मजिस्ट्रेट समर्थ वर्मा ने कहा कि भक्तों और सेवादारों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए 10 जनवरी से 31 जनवरी तक मंदिर को बंद करने का निर्णय किया गया है। छतीसा निजोग की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया।
उन्होंने कहा कि 12वीं सदी के मंदिर में दैनिक अनुष्ठान परंपरा के अनुसार चुनिंदा सेवकों और पुजारियों द्वारा किया जाएगा। मंदिर प्रशासन के कई कर्मचारियों के सदस्यों और सेवादारों के कोविड संक्रमित हो जाने के एक दिन बाद यह निर्णय किया गया।
ओडिशा में 2703 नए मामले : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,703 नए मामले सामने आए, जो पिछले छह माह में, एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 3.92 प्रतिशत है, जो एक दिन पहले 2.62 प्रतिशत थी। संक्रमित पाए गए 2,703 लोगों में 409 बच्चे भी शामिल हैं। एक जनवरी को सामने आए 298 दैनिक मामलों की तुलना में ये मामले नौ गुना अधिक हैं, जबकि मंगलवार को सामने आए 1,216 से दोगुने से अधिक है।
बुलेटिन के अनुसार, खुर्दा जिले में 78 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत के बाद राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 8,468 हो गए। बुलेटिन में बताया गया कि 2,703 नए मामलों में से खुर्दा जिले में सर्वाधिक 926, सुंदरगढ़ में 454, कटक में 191, संबलपुर में 179 और झारसुगुड़ा में 106 मामले सामने आए।