मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjabi Actor Deep Sidhu, Accused In Red Fort Violence Case Dies In Road Accident
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 फ़रवरी 2022 (00:19 IST)

Deep Sidhu Death : पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी

Deep Sidhu Death : पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत, लाल किला हिंसा केस में थे आरोपी - Punjabi Actor Deep Sidhu, Accused In Red Fort Violence Case Dies In Road Accident
सोनीपत। केएमपी पर मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। सोनीपत जिले के खरखौदा उपमंडल के अन्तर्गत आने गांव पिपली टोल प्लाजा के पास यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई, वहीं मंगेतर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया है।
 
खुद गाड़ी चला रहे थे सिद्धू : पंजाबी कलाकार दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ स्कार्पियो कार में सवार होकर दिल्ली से पंजाब के लिए चले थे। देर रात केएमपी पर खरखौदा उपमंडल के गांव पिपली टोल प्लाजा के नजदीक उनकी गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। खबरों के मुताबिक स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी। दीप सिद्धू खुद गाड़ी चला रहे थे इसलिए उनकी हादसे के वक्त ही मौत हो गई।
 
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे, वहीं उनकी मंगेतर रीना राय की हालत गंभीर थी। इस पर पुलिस ने दीप सिद्धू के शव को खरखौदा सीएचसी में रखवाया, वहीं उनकी मंगेतर रीना को भी खरखौदा सीएचएसी लाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पंजाब चुनाव में सिद्धू अमरगढ़ से शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान का भी प्रचार कर रहे थे।

पिछले साल हजारों किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तत्कालीन प्रस्तावित कृषि कानूनों के विरोध के बाद हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान दीप सिद्धू ने लालकिले से फेसबुक लाइव किया था। सिंधु को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि हमने विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए केवल लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराया है। आंदोलन के बाद किसानों के एक वर्ग ने ट्रैक्टरों को गलत दिशा देने के लिए सिद्धू को भी फटकार लगाई थी।
सीएम चन्नी ने जताया दु:ख : दीप सिद्धू के निधन पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि मशहूर अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू की निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवार और फैंस के साथ हैं।
 
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में भूकंप के झटके