बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab Political crises : Ashok Gehlot appeal to Amrindar Singh
Written By
Last Updated : रविवार, 19 सितम्बर 2021 (20:08 IST)

अशोक गहलोत ने लगाया अमरिंदर के घावों पर मरहम, कहा- नहीं करेंगे कांग्रेस का नुकसान...

अशोक गहलोत ने लगाया अमरिंदर के घावों पर मरहम, कहा- नहीं करेंगे कांग्रेस का नुकसान... - Punjab Political crises : Ashok Gehlot appeal to Amrindar Singh
जयपुर। पंजाब कांग्रेस में सियासी घमासान और कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे देने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कैप्टन के घावों पर मरहम लगाने का काम किया। गेहलोत ने उम्मीद जताई कि अमरिंदर कांग्रेस में बने रहेंगे और ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो।
 
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठायेंगे, जिससे कांग्रेस को नुकसान हो। कैप्टन साहब ने स्वयं कहा कि पार्टी ने उन्हें साढे़ नौ साल तक मुख्यमंत्री बनाकर रखा है। उन्होंने अपनी सर्वोच्च क्षमता के अनुरूप कार्य कर पंजाब की जनता की सेवा की है।
 
गेहलोत ने कहा कि हाईकमान को कई बार विधायकों एवं आमजन से मिले फीडबैक के आधार पर पार्टी हित में निर्णय करने पड़ते हैं। मेरा व्यक्तिगत भी मानना है कि कांग्रेस अध्यक्ष कई नेता, जो मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में होते हैं, उनकी नाराजगी मोल लेकर ही मुख्यमंत्री का चयन करते हैं।
 
परन्तु वही मुख्यमंत्री को बदलते वक्त हाईकमान के फैसले को नाराज होकर गलत ठहराने लग जाते हैं। ऐसे क्षणों में अपनी अर्न्तरात्मा को सुनना चाहिए। मेरा मानना है कि देश फासिस्टी ताकतों के कारण किस दिशा में जा रहा है, यह हम सभी देशवासियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।
 
इसलिए ऐसे समय हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी देश हित में बढ़ जाती है। हमें अपने से ऊपर उठकर पार्टी व देश हित में सोचना होगा। कैप्टन साहब पार्टी के सम्मानित नेता हैं एवं मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी पार्टी का हित आगे रखकर ही कार्य करते रहेंगे।