• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Punjab AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra in ED custody
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , सोमवार, 6 नवंबर 2023 (23:09 IST)

पंजाब में AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा ED की हिरासत में

Enforcement Directorate
MLA Jaswant Singh Gajjan Majra in ED custody : पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को राज्य में पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को हिरासत में ले लिया है। हालांकि आप नेता के दावे पर ईडी की ओर से तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। आप नेता ने अपना नाम उजागर नहीं करने की गुजारिश की है।
 
गज्जन माजरा की हिरासत की खबरों के बारे में संपर्क करने पर ‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि जिस तरह से ईडी ने उन्हें एक जनसभा से हिरासत में लिया है, वह पार्टी को बदनाम करने की भाजपा की राजनीति को दर्शाता है।
 
गज्जन माजरा से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। कंग ने कहा कि ‘आप’ में शामिल होने से पहले से गज्जन माजरा एक मामले का सामना कर रहे थे। सीबीआई ने 40 करोड़ रुपए की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर पिछले साल मई में छापेमारी की थी।
 
पिछले साल सितंबर में, ईडी ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन की जांच के तहत गज्जन माजरा से जुड़े कई परिसरों में छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने तब छापेमारी के बाद 32 लाख रुपए नकद, कुछ मोबाइल फोन और हार्ड ड्राइव जब्त किए थे। (भाषा)