राष्ट्रपति से शिकायत करने पर किरण बेदी नाराज, नारायणसामी की मंशा पर उठाए सवाल
पुडुचेरी। पुडुचेरी में उपराज्यपाल किरण बेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच जारी कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। किरण बेदी नारायण सामी से राष्ट्रपति से उनकी शिकायत पर नाराज हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री वी नारायणसामी पर हमला करते हुए उनकी मंशा पर भी सवाल उठाए।
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 दिसंबर को पुडुचेरी की यात्रा पर थे और इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनसे यह कहते हुए उपराज्यपाल किरण बेदी को तत्काल पुडुचेरी से वापस बुला लेने की मांग की कि बेदी विभिन्न योजनाओं के लागू होने में रोड़े अटका रही हैं।
नारायणसामी ने ज्ञापन में बेदी पर आरोप लगाया था कि 2016 में जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने पुडुचेरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
बेदी ने मुख्यमंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या जुएघर की सुविधा, सड़क किनारे शराब की भट्ठी और लॉटरी टिकट की व्यापक बिक्री का मतलब विकास है। उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि क्या यह अलोकतांत्रिक है कि एक प्रशासक (उपराज्यपाल) इन कवायदों पर सवाल उठाता है?
बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस तरह की कोशिशों के बारे में लोगों को समझाने की जरूरत है। पुडुचेरी की जनता भी इनमें से कोई भी व्यवसाय फलने-फूलने नहीं देना चाहती।