सोनिया के दामाद वाड्रा पर शिकंजा, करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे
फरीदाबाद। भाजपा राज में लगता है कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं। उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कस सकता है। इस बात को इससे भी बल मिलता है कि वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर ईडी ने बुधवार को छापेमारी की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को वाड्रा के करीबियों महेश नागर और अशोक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की है। एजेंसी ने फरीदाबाद में 3 जगह छापे मारे हैं। माना जा रहा है कि ईडी के इस कदम से वाड्रा की परेशानियों में इजाफा हो सकता है। बताया जाता है कि ईडी ने यह छापेमारी बीकानेर जमीन घोटाले मामले में की है।
बताया जाता है कि रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन खरीदी और बिक्री के लिए नागर को पॉवर ऑप अटॉर्नी की थी, जबकि अशोक कुमार नागर का ड्राइवर रह चुका है।