शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AAP MP Sanjay Singh's statement regarding defamation case
Last Modified: पणजी , शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (23:03 IST)

अदालत में संजय सिंह बोले- मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

Sanjay Singh
Sanjay Singh News : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को गोवा की एक अदालत को भरोसा दिलाया कि वह गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा सावंत द्वारा दायर मानहानि मामले की अगली सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई बयान नहीं देंगे। भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय नेता सुलक्षणा ने गोवा में ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले के सिलसिले में सिंह द्वारा उन पर आरोप लगाए जाने के बाद आप नेता के खिलाफ अदालत में मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। विपक्ष इस ‘घोटाले’ को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है।
 
सुलक्षणा ने मानहानि का दावा करते हुए संजय सिंह से 100 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति मांगी है। उन्होंने बिचोलिम की दीवानी अदालत में शिकायत दर्ज कराई है और अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए पिछली सुनवाई के दौरान सिंह से जवाब तलब किया था।
अधिवक्ता प्रल्हाद परांजपे के साथ सुलक्षणा का अदालत में पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता एस वी मनोहर ने कहा कि उन्होंने सिंह को उनके खिलाफ कोई भी अपमानजनक बयान देने से रोकने के लिए अदालत से व्यादेश या अंतरिम आदेश पारित करने का अनुरोध किया था।
 
उन्होंने कहा, प्रतिवादी (सिंह) के वकील ने अदालत को सूचित किया कि अगली सुनवाई तक उनके मुवक्किल कोई और बयान नहीं देंगे। वकील ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होगी। राज्यसभा सदस्य सिंह ने पिछले साल दिल्ली में सुलक्षणा सावंत के खिलाफ कुछ आरोप लगाए थे।
सुलक्षणा ने मुआवजे के अलावा आप सांसद से मांग की है कि वह माफी मांगें और सफाई दें कि उनके द्वारा किए गए दावे सच नहीं हैं। गोवा में विपक्ष आरोप लगा रहा है कि राज्य में पैसे लेकर नौकरी का वादा कर अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। विपक्ष इस ‘घोटाले’ को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साध रहा है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour