• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रेल मंत्रालय के असंवेदनशील बयान से प्रियंका गांधी स्तब्ध
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 जून 2020 (10:29 IST)

रेल मंत्रालय के असंवेदनशील बयान से प्रियंका गांधी स्तब्ध

Priyanka Gandhi | रेल मंत्रालय के असंवेदनशील बयान से प्रियंका गांधी स्तब्ध
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'कमजोर लोग रेल यात्रा नहीं करें' संबधी रेलवे मंत्रालय के बयान को स्तब्ध करने वाला करार दिया और कहा कि यह वक्त प्रवासियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का है। कांग्रेस महासचिव ने एक समाचार को भी रेखांकित किया जिसमें दावा किया गया था कि आरपीएफ के आंकड़ों के अनुसार ट्रेन यात्रा के दौरान 80 मजदूरों की मौत हो गई है।
वाड्रा ने ट्वीट किया कि श्रमिक ट्रेनों में 80 लोगों की मौत हो गई है। 40 प्रतिशत ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेनें रास्ता भटक गई हैं। कई स्थानों पर यात्रियों के साथ अमानवीय व्यवहार की तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच रेल मंत्रालय की यह टिप्पणी कि 'जो लोग कमजोर हैं, उन्हें रेल यात्रा नहीं करनी चाहिए', स्तब्ध करने वाली हैं। मजदूरों की पहले ही दिन से अनदेखी की गई जबकि इस वक्त उनके साथ सबसे ज्यादा संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए था।
 
गौरतलब है कि भीषण गर्मी, भूख और पानी की कमी प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को और बढ़ा रहे हैं। 25 मई से 9 यात्री श्रमिक विशेष ट्रेनों में मृत पाए गए हैं और इनमें 1 महिला भी शामिल है। बिहार में एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर अपनी मां को उठाने की कोशिश कर रहे बच्चे की झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेर‍िकी ‘अंतर‍िक्ष यात्रा’ अभि‍यान से जुड़ा ‘लखनऊ की इस लड़की’ का नाम