गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi will interact with students, parents, teachers on January 27
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (23:52 IST)

परीक्षा पे चर्चा 2023 : PM मोदी 27 जनवरी को छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों से करेंगे संवाद

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी, 2023 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आगामी संस्‍करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भुवनेश्वर में छठे राष्ट्रीय कला उत्सव, 2022 का उद्घाटन करते हुए प्रधान ने कहा, मैं कला उत्सव 2022 के सर्वश्रेष्ठ 3 समूहों को दिल्ली आने का न्योता देता हूं। ये बच्चे 26 जनवरी की परेड देखेंगे।

27 जनवरी को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा (पीसीसी) 2023 के मंच पर होंगे, तब इन बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर भी मिलेगा। प्रधानमंत्री परीक्षा पे चर्चा के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।

वहीं शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया, परीक्षा पे चर्चा 2023 की तिथि की घोषणा हुई। परीक्षा पे चर्चा का आयोजन 27 जनवरी 2023 को नई दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में होगा। मंत्रालय ने कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में पहली बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों के साथ संवाद किया था। इसके बाद से हर साल प्रधानमंत्री मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' करते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ सीधे संवाद करते हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
तनिषा मामला : अदालत ने अभिनेता शीजान खान को जेल में भी बाल रखने की दी इजाजत