• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi's statement regarding global aviation market
Last Modified: बेंगलुरु , शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (18:43 IST)

भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार : प्रधानमंत्री मोदी

भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार : प्रधानमंत्री मोदी - Prime Minister Narendra Modi's statement regarding global aviation market
Prime Minister Modi's statement regarding global aviation market : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती मांग की वजह से देश में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं और भारत अब वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी।
 
प्रधानमंत्री ने यहां विमान विनिर्माता बोइंग के एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाएं विमानन तथा वैमानिकी क्षेत्र में आगे हैं, चाहे वह लड़ाकू विमान हों या नागरिक विमान। मोदी ने कहा, बढ़ती मांग की वजह से भारत में कई एयरलाइन ने सैकड़ों विमान के ठेके दिए हैं। भारत वैश्विक विमानन बाजार में नई जान फूंकने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत दुनिया का तीसरा प्रमुख घरेलू विमानन बाजार बन गया है और एक दशक में यात्रियों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। विमानन क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश में 15 प्रतिशत पायलट महिलाएं हैं जो वैश्विक औसत का तीन गुना है। मोदी ने कहा कि महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास का समय आ गया है। (भाषा)
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Boeing ने जताया अनुमान, 2042 तक भारत में 2500 से ज्‍यादा नए विमानों की होगी जरूरत