जब मोदी का हुआ शेर से सामना....
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में नंदन वन जंगल सफारी का सोमवार को उद्घाटन किया। राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर वे रायपुर पहुंचे। यहां से वे हेलिकॉप्टर द्वारा नया रायपुर पहुंचे और जंगल सफारी का लोकार्पण किया। उद्धाटन के दौरान सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को बाघ की तस्वीर भेट की। नया रायपुर में स्थित नंदन वन जंगल सफारी में पीएम मोदी खुद को बाघ की तस्वीर खींचने से नहीं रोक पाए। उन्होंने कैमरे से बाघ की तस्वीर उतारी। इस दौरान वह पिंजरे के काफी करीब गए और टाइगर की तस्वीर खींची।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का शुभारंभ करने से पहले एशिया के सबसे बड़े मानव निर्मित जंगल सफारी का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाघ मुझसे आंखें मिलाने चला आया, लगता है बाघ मुझे पहचानता है। । जंगल सफारी का निर्माण 320 हेक्टेयर में किया गया है। इस जंगल सफारी का निर्माण 2012 में शुरू हुआ था। सफारी में टाइगर, हिरण, हर्बीवोर और लॉयन सफारी शामिल है। इसमें 131 एकड़ में खंडवा जलाशय फैला हुआ है, जो सफारी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है। जलाशय के बीच नेस्टिंग आयलैंड का विकास किया जाना है। (एजेंसियां)