गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi called an all party meeting on Friday
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 जून 2020 (15:12 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई - Prime Minister Modi called an all party meeting on Friday
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर हालात को लेकर चर्चा करने के लिए 19 जून को सर्वदलीय डिजिटल बैठक बुलाई है, जो 19 जून को अपराह्न 5 बजे होगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, भारत एवं चीन के सीमा क्षेत्रों में हालात को लेकर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जो 19 जून को अपराह्न 5 बजे होगी। इस डिजिटल बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए।
यह पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में दोनों देशों के बीच हुआ सबसे बड़ा सैन्य टकराव है। इसके कारण दोनों देशों के बीच सीमा पर पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
चीन से तनाव पर पीएम मोदी बोले, हमारे जवान मारते-मारते मरे