• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priest and devotee fight in Omkareshwar Jyotirling
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (14:45 IST)

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में पुजारी और श्रद्धालु में चले लात-घूंसे, पैसे लेकर VIP दर्शन कराने को लेकर हुआ था विवाद

Omkareshwar
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन के दौरान श्रद्धालु और पुजारी के बीच लात-घूंसे चलने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो पक्षों के बीच लात-घूंसे चल रहे हैं। दुखद यह था कि पुलिस की मौजूदगी में यह सब हुआ।

दरअसल, शनिवार की शाम करीब 4 बजे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लाइन में लगे थे। ठीक इसी वक्‍त अचानक एक पुजारी और श्रद्धालु के बीच विवाद और इसके बाद मारपीट हो गई। मंदिर के पुजारी पर आरोप है कि वो लोगों से पैसे लेकर जल्द से जल्‍द दर्शन करा देगा, लेकिन जिस श्रद्धालु से पुजारी ने पैसे लिए थे, लेकिन दर्शन को लेकर श्रद्धालु असंतुष्‍ट था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर मामला हाथापाई में बदल गया।

श्रद्धालु ने पुजारी को चार्ज देकर वीआईपी दर्शन की बात कही थी। लेकिन वह अंसतुष्ट हुआ और उसने पुजारी से अभद्रता की। जिसके बाद पुजारी ने श्रद्धालु पर लात-घूंसे बरसाए। यह सब पुलिस के सामने हुआ। हालांकि बाद में मांधाता पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विवाद शांत हुआ।

पुजारियों पर कार्रवाई : खबरों के मुताबिक मंदिर ट्रस्ट ने विवाद में शामिल दो पुजारियों को दर्शन व्यवस्था से हटाकर प्रसादालय भेज दिया है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की अभद्रता नहीं होने देने की बात कही है साथ ही दर्शन के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सत्ता में रहने वालों की सिर्फ प्रचार में दिलचस्पी, ममता से मिलने के बाद बोले नीतीश