रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 मई 2021 (15:55 IST)

14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8वीं किस्त जारी करेंगे नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi |14 मई को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 8वीं किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 14 मई को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 8वीं किस्त के रूप में 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपए की राशि जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी करेंगे और लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।

 
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। बयान में कहा गया कि इस दौरान 9.5 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की जाएगी। ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत कुछ अपवादों को छोड़कर जोत वाले किसान परिवारों की आय में 6,000 रुपए की सालाना सहायता प्रदान की जाती है।
 
इस योजना के तहत हर 4 महीने पर 2,000-2,000 रुपए की 3 किस्तें प्रदान की जाती हैं। यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है। अब तक इस योजना के तहत, 1.15 लाख करोड़ रुपए किसान परिवारों के खातों में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टंट करते वक्त लगी फांसी, 13 साल के लड़के की मौत