पीएम मोदी आज देंगे गति शक्ति योजना की सौगात, जानिए क्या है इसमें खास..
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों को गति शक्ति योजना की सौगात देंगे। 100 लाख करोड़ रुपए की इस योजना से देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले के प्राचीर से 8वीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए इस योजना लांच करने की घोषणा की थी।
उन्होंने कहा था कि बुनियादी ढांचे की योजनाओं को गति देने और विनिर्माण उद्योग को मजबूती देने के लिए सरकार एक सौ लाख करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना शुरू करेगी। इस योजना से बुनियादी क्षेत्र को मजबूती दी जाएगी।
गति शक्ति योजना से विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और इससे युवाओं के लिए रोजगार के ढेरों अवसर उपलब्ध होंगे। इस योजना से देश में विनिर्माण गतिविधियों में वृद्धि होगी और निर्यात में इजाफा होगा। सरकार बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं पर जोर देगी
क्यों शुरू हो रही है यह योजना : गति शक्ति योजना के तहत भारत अपने सभी मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट को प्रमोट करेगा। इससे देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। इस योजना का लाभ खास तौर से लोकल मैन्युफैक्चरर्स को दिया जाएगा। छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों को भी विशेष सहयोग मिलेगा। MSME सेक्टर में इस योजना से बढ़ने में मदद मिलेगी। योजना के तहत 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन देश के हर एक कोने को दूसरे से जोड़ेगी।