गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi pays tribute to Balasaheb Thackeray on his birth anniversary
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2023 (10:29 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोदी ने ट्वीट किया, बाला साहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। मैं हमेशा उनके साथ अपनी यादों को संजोकर रखूंगा। समृद्ध ज्ञान और हाजिरजवाबी के मामले में वह धनी थे। उन्होंने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

बाला साहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाला साहेब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
गन्ना कीमत विवाद : मुख्यमंत्री खट्टर के साथ किसानों की बैठक रही बेनतीजा