केदारनाथ में गुफा से निकले मोदी, आज बाबा बद्रीनाथ से भी लेंगे आशीर्वाद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुफा में ध्यान लगाने के बाद आज सुबह बाहर आए और एक बार फिर केदारनाथ मंदिर गए। मंदिर में पूजा के बाद वह लोगों सेे मिले। कुछ ही देर में वह बद्रीनाथ के लिए जाएंगे।
केदारनाथ में पूजा के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि आध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने के पहले मुझे वर्षों से अवसर मिलता रहा है। वहां का जो विकास का मिशन है उसमें प्रकृति, पर्यावरण और पर्यटन शामिल हैं।
9 बजे बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी सुबह 10 बजे बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और उसके बाद देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
केदारनाथ में मोदी पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान उन्होंने गर्भगृह में रुद्राभिषेक किया तो मंदिर की परिक्रमा भी की। दोपहर बाद करीब दो बजे वह साधना के लिए एकांत स्थल की तरफ गए।
उल्लेखनीय है कि आज पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान चल रहा है। मोदी दूसरी बार यहां से चुनावी मैदान में हैं।