गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. modi in kedarnath photos
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2019 (17:32 IST)

केदारनाथ बाबा की शरण में पीएम मोदी, पहनावे ने खींचा ध्यान

kedarnath : केदारनाथ बाबा की शरण में पीएम मोदी, पहनावे ने खींचा ध्यान - modi in kedarnath photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पारंपरिक पहाड़ी परिधान में विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम पहुंचे और उनका परिधान लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा।
 
उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में 11755 फुट की उंचाई पर स्थित केदारनाथ में मोदी स्लेटी रंग का चोगा, पहाड़ी टोपी और कमर में केसरिया गमछे में नजर आये और हैलीपैड से केदारनाथ मंदिर तक का पैदल रास्ता उन्होंने पहाड़ी अंदाज में छड़ी लेकर तय किया।
संभवत: पहली बार पहने ऐसे लिबास में वे पूरी तरह से आध्यात्मिक रंग में रंगे नजर आए। पिछले 2 साल में चौथी बार भोले के धाम केदारनाथ पहुंचे मोदी ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करने के बाद मंदिर की परिक्रमा की और बर्फ से ढंके सफेद पर्वत की चोटियों को भी निहारा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता का प्रसन्न भाव से हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।