रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी ने किया खुलासा, Man vs Wild में बेयर ग्रिल्स कैसे समझे उनकी हिन्दी
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अगस्त 2019 (16:24 IST)

PM मोदी ने किया खुलासा, Man vs Wild में बेयर ग्रिल्स कैसे समझे उनकी हिन्दी

Prime Minister Narendra Modi
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में यह खुलासा कर दिया कि Man vs Wild उनकी हिन्दी को बेयर ग्रिल्स कैसे समझ रहे थे। लोगों ने पीएम मोदी से सवाल किए थे कि वे तो हिन्दी में बोल रहे थे और बेयर ग्रिल्स अंग्रेजी में बोल रहे थे, तो उनके बीच बातचीत इतनी तेजी से कैसे हो रही थी?
 
वे बेयर ग्रिल्स के सवालों को कैसे समझ रहे थे और बेयर ग्रिल्स उनके जवाबों को कैसे समझ पा रहे थे?
पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि कई लोगों में जिज्ञासा थी कि हम दोनों के बीच बातचीत कैसे हो रही और इसे लेकर सवाल भी पूछा था।
 
पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं हिन्दी में बोलता था, तो तत्काल इसका अंग्रेजी भाषा में अनुवाद हो जाता था। बेयर ग्रिल्स के कान में एक छोटा सा कॉर्डलेस इंस्ट्रूमेंट लगा हुआ था। इसलिए जब भी मैं हिन्दी में बोलता था, तो वे उसका अंग्रेजी में अनुवाद सुनते थे। इसलिए हम दोनों के बीच बातचीत काफी आसान हो गई और तकनीक का यही अद्भुत पहलू है।
 
यह कार्यक्रम 12 अगस्त, सोमवार को प्रसारित किया गया था। डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट में की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल की साहसिक यात्रा पर गए थे।